श्री राम सेन सिलवानी
Silwani Samachar : Silwani tehsil के देवरी जागीर मैं सप्त दिवशी य श्री राम यज्ञ श्री राम दरबार जगत जननी मां दुर्गा एवं शिव जी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का भव्य आयोजन होने जा रहा है विगत दिवस कलश यात्रा निकली और कई कार्यक्रम हुए।
आज प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन रखा गया है यज्ञ आचार्य पंडित श्री रेवा शंकर शास्त्री जमुनिया के द्वारा वैदिक रीति से कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है इस आयोजन में दिन प्रतिदिन लोगों की संख्या बढ़ती ही जा रही है सिलवानी विधानसभा के सभी नागरिक पहुंच रहे हैं।
काफी दिनों से मंदिर बनकर तैयार हो गया था लेकिन अभी प्राण प्रतिष्ठा नहीं हो पाई थी इसलिए राजा लोकविजय शाह उद्यमी विकास संस्थान के पूर्व अध्यक्ष एवं अनुसूचित जनजाति आयोग मध्य प्रदेश के सदस्य एवं उनके सुपुत्र नीलमणि शाह पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सिलवानी जिला रायसेन के द्वारा इस आयोजन को संचालित किया जा रहा है।
सिलवानी के "देवरी जागीर" पहुंचकर "श्री राम दरबार प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ समारोह" में शामिल हुआ। यज्ञ भगवान की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की एवं गुरुजनों से आशीर्वाद प्राप्त किया। pic.twitter.com/nUTbHkNZd6
— Rampal Singh (@RampalSingh_BJP) February 13, 2022
आज प्रसाद वितरण एवं भंडारा भी रखा गया है इस तरह से 7 दिन तक यह कार्यक्रम चला और इस भव्य आयोजन में लोगों का तांता लगा रहा।
Post a Comment
Please do not enter any spam links in the comments box.